My Story : Cycle
साईकिल यार तन्मय मुझे एक बात बता, "ये जो नई लड़की अपनी क्लास में आई है, क्या नाम उसका?" चेतन ने अपना टिफिन बॉक्स मेरी तरफ सरकाते हुए मुझसे पूछा। मैंने भी बॉक्स उठाते हुए जवाब दिया : "कौन? शिखा!" "हाँ वही शिखा।" तुझे कैसी लगती है? चेतन का सवाल सुनकर मैं कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गया, मैं उसकी इस बात का कुछ जवाब देता उससे पहले ही उसने अपनी बात जारी रखते हुए कहा : "मुझे तो बहुत घमंडी सी लगती है, ना किसी से बात करती है और ना ही क्लास में किसी के साथ घूमती है, बस हमेशा अकेले रहती है"। "नहीं यार, ऐसा नहीं है! वो अभी इस स्कूल में नई है, शायद इसीलिए"। "काहे कि नई! स्कूल खुले १ महीना हो गया, मासिक टेस्ट भी हो गए, अब तक तो सब नए पुराने हो चुके यार, चेतन बोला। तन्मय : "बात तो तू ठीक कह रहा है पर उसे किस बात का घमंड होगा?" चेतन : "अपने टोपर होने का"। तन्मय : "टोपर! (मुझे चेतन की बात सुनकर थोड़ा आश्चर्य हुआ।) चेतन : "हाँ, क्लास ८ में उसने पूरे जिले में टॉप किया है, बस इसी बात का घमंड होग...