Posts

Showing posts with the label रिश्तो के तो नाम कही है पर मां होना आसान नहीं है

मां

Image
मां  रिश्तो के तो नाम कही है  पर मां होना आसान नहीं है  अपना हर एक ख्वाब भुला कर  खुश रहना आसान नहीं है  एक एक काम है मां के जिम्मे  समय सारणी सख्त बड़ी है  हर पल काम में उलझे रहना  सज्जनों आसान नहीं है  माना यह एहसान नहीं है  किसी पर यह इल्जाम नहीं है  पर अंतर्मन की अभिलाषा को  भुला पाना आसान नहीं है  घर छोड़ो तो घर बिगड़ेगा  मन तोड़ो तो मन बिगड़ेगा  दोनों को समेट के चलना  यह भी तो आसान नहीं है  सबसे कठिन तो तब लगता है  जब कोई नहीं समझ पाया है  कैसे मां ने पूरी की है  हर रिश्ते की जिम्मेदारी  कर कर के भी नाम न मिलना  हक्का वह सम्मान न मिलना  हंस कर सब कुछ डालते रहना  बिल्कुल भी आसान नहीं है  बिल्कुल भी आसान नहीं है