Posts

Showing posts with the label हिन्दी कविता

हिन्दी कविता "आस"

Image
आस जिंदगी कठिन और जटिल लगती है मुझे, हर दिन, नई चुनौती लिए खड़ा है तन कर। दिलो दिमाग अब थकने से लगे हैं मानो चेहरा भी मेरी दास्ताँ सुनाता है।       जो चाहा, जब चाहा पाने वाली, मैं;       अब हर चाह पर काँपने सी लगती हूँ       सोचती हूँ, जिसे दिल दिया था कभी       अब, उसी से सोच के बात करती हुं। जागते सोचते गुज़र गईं कई रातें पर सोचा क्या? ये बात अब भी बाकी है        हर वादा हर बात झूठी है यहाँ        कोई नहीं है जो इन्हें निभा पाए        सब की ज़रूरतें जुड़ी हैं मुझसे        मेरी ख्वाहिशें क्यों बेगानी हैं सोच और हकीकत कि तना तनी में- देखो, उलझने रोज़ गहरी होती हैं         अपना आसमान दूर;         बहुत दूर है अभी,         पर चाह प्रबल और आस अभी बाकी है।।

हिन्दी कविता "उमंग"

Image
• उमंग नई सुबह की नई किरन ने, नई सोच को ताकत दी है, नए ज़माने कि इस लहर में नई उमंगों को राह दी है .. और भी रहें तकी थी हमने, कोशिशें भी हज़ार कीं थी मगर वही है यहाँ सिकंदर, प्रभु  कि जिस पर नज़र पड़ी है समय की धारा बड़ी प्रबल है, कोई भी यूँ ही न तर सका है. पर जोश अपना भी कहाँ कम है, रोज लड़े है, ज़माने भर से कभी तो मिलेगी मुझे वह किश्ती, जो पार तक मेरा साथ देगी मुझे भी अपना आप पा कर सुकुं मिलेगा फिर झोली भर कर .....