Posts

Showing posts with the label mind mapping

Mom Feels :(Positive Mind Mapping)

Image
  Positive Mind Mapping    अक्सर रात को नींद से लड़ते हुए, मैं और मेरी खामोशी बहुत सी बातें करते हैं। कभी कबार तो लंबी चर्चा  हो जाती है, तो कभी बहस ही छिड़ जाती है। Ha Ha... फिर किसी एक बात पर राजी हो जाया करते हैं। पिछले दिनों हमारी चर्चा का विषय था कि मैं सारा दिन घर में सबसे ज्यादा काम करती हूं।  यह एक आम चर्चा का विषय है जिसे ज्यादातर ग्रहणीयाँ महसूस करती हैं। आँख खुलने से लेकर रात को सोने तक का एक टाइट शेडूल निभाते-निभाते हम थक जातीं हैं और बदले में जब कुछ भी ऐसा नहीं होता या मिलता जिसे देख कर अगले दिन फिर खड़े होने की हिम्मत मिल सके, तो ऐसे में अमूमन हम गृहणियों का मन टूट जाता है और शरीर साथ छोड़ने लगता है। चलो आपको जोक सुनाती हूँ: लड़का - तुम लडकियां विदाई के समय             इतना रोती क्युं है? लड़की - जब तुम जाऔगे ना           बिना सॅलेरी के दुसरों के घर           काम करने तब तुम भी रोओगे। हा हा हा ************************************  मेरे लेखन में...