Mera Akss

क्यूँ इतना मजबूर मेरा वजूद नज़र आता है ?
उलझा उलझा बड़ा फ़िज़ूल नज़र आता है

अपनी आँखों के बिखरते सपनों का
क़तरा क़तरा ज़हर सा नज़र आता है

हम ढूँढ़ते रहे जिन गलियों में खुद्की परछाई
उन गलियों में अँधेरा ही नज़र आता है

वो ख्वाहिशें जो उड़ती रहीं मेरे नभ पर
आज सिमटी सी बेजान नज़र आतीं हैं

वक़्त का खेल भी निराला है
कभी ख़ुशी कभी गम का सिलसिला पुराना है

डर लगता है तन्हाइयों की गहराइयों से
कहीं गुमशुदा सा मेरा अक्स नज़र आता है ,,

Comments

Popular posts from this blog

Mom Feels: "Scores of Blessings" (दुआओं की अंक तालिका)

हिन्दी कविता "उमंग"

2कविताऐं "सपने"