भारतीय महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन की सुविधाओं पर विस्तृत जानकारी
भारतीय महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन की सुविधाओं पर विस्तृत जानकारी सुमन और अनिता रोज़ शाम की तरह आज फिर अपने बच्चों को पार्क में घूमने पहुंची और बच्चों को खेल में व्यस्त करके साथ वाली बेंच पर बैठ कर आपने आपने मोबाइल पर SHEROES app खोलते हुए अनिता ने सुमन से बोली, आज कल भारतीय महिला घर की चार दीवारों से बाहर निकल रही है और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में अपनी पहचान बना रही है। हाँ तुम सही कह रही हो सुमन ने अनिता का समर्थन देते हुए कहा, ‘मैंने तो ये भी सुना है, आज कल नौकरी पेशा औरतें भी अपनी हाई प्रोफाइल नौकरियों को छोड़ कर खुद के बिज़नेस करके अपने हुनर और अपने दम पर कुछ करने का आनंद लेना चाहतीं हैं। पढ़ी लिखी समझदार औरतें अपने सपनों को हक़ीक़त में बदलने के लिए खुद के Start Up करना चाहतीं हैं, सुमन ने अनिता को अपने मोबाइल में SHEROES Start-up community दिखाते हुए कहा। सही बात है अनिता ने चर्चा आगे बढ़ाते हुए कहा, पर व्यवसाय शुरू करने का पहला कदम पूँजी है, कोई भी काम करने के लिए कुछ पैसा तो लगाना पड़ेगा न। हाँ, बिलकुल पर महिलाओं को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित करने के लिए, हमारी सरकार क...