Hindi poems on "Khwab"

Khwab

हमने बनाया था ख्वाबों का गुलिस्तां,
जहाँ जस्बातों की सतह पर प्यार के गुल खिले थे
अपनेपन और इज़्ज़त के दरख्तों पर सुकून के रसीले फल लदे थे

महक रहा था गुलज़ार अरमानों का
मोहबतों के झूले बंधे थे

उन झूलों पर झूलती मैं
उन झूलों पर झूलती मैं, अपनी हर खवाहिश कि नुमाइश करती, ऊँचे ऊँचे तेज़ भर्ती थी।

अपने वज़ूद पर इतराती, अपना अक्स झील में देखा करती....

अरे ! उस झील का ज़िक्र क्यों छूट गया.....
जिसके पानी में प्यार बहता था।

वो प्यार जो अहम है  मेरा
जिसमें मैं ही मैं झलकती हूँ
प्यार ऐसा की जिसकी आघोष में मेरे सारे एब छुप गए हैं कहीं।

ख्वाब तो ख्वाब हैं, हकीकत तो नही
हकीकत इतनी खुशनुमा नही होती

यहाँ सब पर मैं नही
मेरा वज़ूद हारा सा, बेमाने सा अपनी ख्वाबों की टोकरी उठाये  भटक रहा है यहाँ वहां.... ....

Comments

Popular posts from this blog

Mom Feels: "Scores of Blessings" (दुआओं की अंक तालिका)

हिन्दी कविता "उमंग"

2कविताऐं "सपने"